Poco F6 Pro 5G : पोको कंपनी इंडिया में अपना चार कैमरा सेटअप वाला बेहतरीन स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च करने वाली है, कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन को Poco F6 Pro 5G नाम दिया है। इस स्मार्टफोन की खास बात यह है कि इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। वही Poco F6 Pro 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। साथ ही इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 का प्रोसेसर मिलेगा। आगे हम इस स्मार्टफोन के Poco F6 Pro 5G Lounch Date In India, Poco F6 Pro 5G Price In India, Poco F6 Pro 5G Specifications बारे में जानेंगे।
Table of Contents
Poco F6 Pro 5G Launch Date In India
पोंको कंपनी के नए स्मार्टफोन के Poco F6 Pro 5G Launch Date In India की बात की जाए तो पोंको कंपनी का यह शानदार स्मार्टफोन बेहतरीन फीचर्स से लेस है। साथ ही इस स्मार्टफोन मे 6.67″ WQHD+ Flow AMOLED DotDisplay मिलेगी। Poco F6 Pro 5G ग्लोबल वेरियंट के रूप मे लौंच हो गया है। इस स्मार्टफोन के इंडिया मे लौंच की बात कारी तो यह स्मार्टफोन इंडिया मे मई महीने के आखरी सप्ताह मे लौंच हो सकता है।
Poco F6 Pro 5G Price In India
पोको कंपनी का नया स्मार्टफोन Poco F6 Pro 5G ग्लोबल तौर पर तीन वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। Poco F6 Pro 5G फोन इंडिया में मई महीने के आखरी सप्ताह में लॉन्च होगा यह माना जा रहा है, कि यह स्मार्टफोन इंडिया में तीन वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है। 12 GB+256 GB , 12 GB+512 GB , 16 GB+ 1 TB तीनों वेरियंट की कीमत इस प्रकार है। 37,599 , 41,499 , 48,599 रुपए है।
Poco F6 Pro 5G Camera
Poco F6 Pro 5G Camera की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन मे 50MP+8 MP+2 MP का बैक कैमरा मिलता है। साथ ही 16 MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। साथ ही आप इस स्मार्टफोन से 4K @ 60 fps UHD वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाओगे।
Poco F6 Pro 5G Display
Poco F6 Pro 5G Display की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन मे 6.67 इंच की अमोलेड डिस्प्ले मिलती है। जिसका रेजोंलूशन 1440 x 3200 pixels का है वही Poco F6 Pro 5G स्मार्टफोन मे 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। वही इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 700 निट्स है।
Poco F6 Pro 5G Processor
Poco F6 Pro 5G की परफॉरमेंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन मे Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 का प्रोसेसर दिया है।
Poco F6 Pro 5G Ram & Storage
Poco F6 Pro 5G Ram & Storage की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन तीन वेरियंट मे आता है। 12 GB+256 GB , 12 GB+512 GB , 16 GB+ 1 TB की रेम और स्टॉरिज इस स्मार्टफोन मे मिलती है।
Poco F6 Pro 5G Battery
Poco F6 Pro 5G स्मार्टफोन को बेहतर समय तक चलाने के लिए कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन मे Poco F6 Pro 5G मे 5000 mAh की बैटरी दी है। साथ ही 120w का सुपरफास्ट चार्जर इस स्मार्टफोन मे मिलता है।
Poco F6 Pro 5G Specifications
Feature | Details |
---|---|
Launch Date in India | Expected to launch in the last week of May |
Price in India | Three variants: 12GB+256GB for ₹37,599, 12GB+512GB for ₹41,499, and 16GB+1TB for ₹48,599 |
Camera | – Rear: 50MP primary camera, 8MP ultra-wide, 2MP depth sensor – Front: 16MP selfie camera – Video Recording: 4K@60fps UHD |
Display | – 6.67-inch AMOLED display – Resolution: 1440 x 3200 pixels – Refresh Rate: 120Hz – Peak Brightness: 700 nits |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 |
RAM & Storage | Three variants: 12GB+256GB, 12GB+512GB, 16GB+1TB |
Battery | 5000mAh battery with 120W Superfast Charger |
Poco F6 Pro 5G Conclusion
आज हमने इस आर्टिकल में आपको पोको कंपनी के नए स्मार्टफोन Poco F6 Pro 5G के बारे में पूरी जानकारी दि। हमने इस स्मार्टफोन के लॉन्च डेट इन इंडिया इसकी कीमत और इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी है। अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा और पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें धन्यवाद!